Friday, January 24, 2025

जज़्बा

मैं तुझसे जंग या रंजिश से नहीं डरता हूँ
किसी मुश्किल किसी बंदिश से नहीं डरता हूँ
लाख करले खड़े तूफ़ान मेरी राहों में
ज़िंदगी मैं तेरी साज़िश से नहीं डरता हूँ

© ✍🏻 निकुंज शर्मा

No comments:

Post a Comment

एकाकी मन की चौखट

गहन अँधेरों का डेरा है, एकाकी मन की चौखट पर उम्मीदों के दीप जलाकर, अँधियारों से दूरी कर दो चतुराई के हाथ लुटे हो जैसे राही भोले भाले मेरे नि...